श्रीनगर गढ़वाल : नगर निगम क्षेत्रांतर्गत बिलकेदार, नकोट, जनासू, धनचड़ा सहित दिगोली में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से न आने पर स्थानीय लोगों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से व्यापारियों को व्यवसाय करने में दिक्कतों के साथ ही नुकसान झेलना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर गुरुवार को भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी बिपेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में प्रभावित लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान बिपेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम के बिलकेदार, नकोट, जनासू, दिगोली, धनचड़ा में विद्युत आपूर्ति न होने से स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बिलकेदार निरंतर व्यवसायों की पहली पसंद बनती जा रही है, लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं होने से नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के बारे में बताया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने बिलकेदार के लिए बिजली घर बनाये जाने की मांग की जिससे विद्युत की समस्या दूर हो सके। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया। इस मौके पर नीरज सेमवाल, सूरज प्रकाश, विनोद, बीरेंद्र सिंह लिंगवाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)