मनमानी का आरोप, महविद्यालय के छात्रों ने शुरू किया अनशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समय से पहले परीक्षा करवाए जाने के विरोध में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ अनशन शुरू कर दिया है। विद्यार्थियों ने जल्द समस्या का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है। कहा कि छात्रों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नाराज छात्रों ने महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में अनशन दिया। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने की मांग की है। मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय प्रशासन स्नातकोत्तर की परीक्षाए निर्धारित समय से पहले करवा रहा है, जो कि यूजीसी के नियमों का घोर उल्लंघन है। जिसे छात्र किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगें। उन्होंने कहा कि इससे पहले छात्रों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा है। लेकिन अभी तक परीक्षा तिथि नहीं बढ़ाई गई है। उन्होने कहा कि मांग पूरी होने तक उनका अनशन जारी रहेगी। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डियाल, पूर्व सचिव शुभम सुयाल, पारस नेगी, निखिल मौजूद रहे।