महाविद्यालय में स्टार्टअप बूट कैंप का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित स्टार्टअप बूट कैंप का समापन हो गया है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने ग्रुप के साथ उद्यमिता एवं स्टार्टअप के संबंध में नवीन एवं रचनात्मक विचार प्रस्तुत किये।
कैंप में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान,अहमदाबाद से विषय विशेषज्ञ के रूप में आए डा. दीपक चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप से संबंधित बिजनेस प्रपोजल बनाने के लिए प्रोत्साहित व निर्देशित किया गया। इस पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए बिजनेस प्रपोजल में नवाचार व उनकी दूरदर्शिता की झलक दिखाई दी। छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए स्टार्टअप संबंधी रचनात्मक विचारों को विषय विशेषज्ञों एवं देवभूमि उद्यमिता टीम द्वारा प्रोत्साहित किया गया। योजना के महाविद्यालय नोडल अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि बूट कैंप में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय एवं आईएचएमएस इंस्टीट्यूट के कुल 247 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बूट कैंप के आयोजन में डा. हर्षित शर्मा, डा. नवीन किशोर, डा. सिद्धांत नौटियाल, डा. किशोर सिंह चौहान और डा. सुनीता नेगी ने भी सहयोग दिया।