स्लोगन प्रतियोगिता में रितिका रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पब्लिक इण्टर कॉलेज सुरखेत में पोस्टर, स्लोगन, निबन्ध, रंगोली और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रा रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मतदान शपथ दिलाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र में मतदाता देश का भाग्यविधाता होता है। मतदान में देश के प्रत्येक नागरिक की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्ष 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष इसके लिए एक विषय निर्धारित किया जाता है। इस वर्ष चौदहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय है वोट जैंसा कुछ भी नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम। इस अवसर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में रितिका (कक्षा-11) ने प्रथम, प्रियंका (कक्षा -12) ने द्वितीय, जीविका (कक्षा-6) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रेरणा (कक्षा-7) ने प्रथम, संजना (कक्षा-8) ने द्वितीय और अर्चना (कक्षा-8) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता में इन्द्रा (कक्षा-11) ने प्रथम, हेमलता (कक्षा-9) ने द्वितीय तथा प्रियांशु नेगी व सुमित सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेहन्दी प्रतियोगिता में अनुष्का (कक्षा-12) ने प्रथम, अर्चना व दिया (कक्षा-12) ने द्वितीय तथा रोनिका (कक्षा-12) व हिमानी (कक्षा-7) ने तीसरा स्थान पाया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा-11 विज्ञान वर्ग की छात्राओं की टीम पहले स्थान, कक्षा-9 की छात्राओं की टीम दूसरे, कक्षा-7 की छात्राओं की टीम तीसरे स्थान पर रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को कापियां व पेन प्रदान करके सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मण्डल में शिक्षक प्रकाश चन्द्र कैंथोला, सतीश चन्द्र शाह, प्रमोद रावत, नीरज रमोला ने सहयोग किया। कार्यक्रमों के आयोजन व व्यवस्था में विद्यालय की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने सहयोग किया।