जल संस्थान के 18 वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति
नैनीताल। जल संस्थान प्रबंध तंत्र ने प्रदेश भर के 18 वरिष्ठ सहायकों की पदोन्नति प्रधान सहायक के पद पर की गयी है। लंबे समय से पदोन्नति की आस लिए कर्मियों को पदोन्नति मिलने पर उनके चेहरे खिल उठे हैं। विभाग के मुख्य महाप्रबंधक एसके शर्मा की ओर से जारी पदोन्नति सूची में पौड़ी जल संस्थान में तैनात तीरथ सिंह, देहरादून में तैनात रोशन लाल, देवी प्रसाद, विपिन कुमार, जयप्रकाश कांडपाल, राखी जायसवाल, सरिता नेगी, संजय कुमार उपाध्याय, हरिद्वार जल संस्थान में तैनात अनिल कुमार शर्मा, टिहरी जल संस्थान में तैनात जयपाल सिंह, ऋषिकेश जल संस्थान में तैनात विनीत शर्मा, गोपेश्वर जल संस्थान में तैनात दिग्पाल सिंह, पिथौरागढ़ जल संस्थान में तैनात कुंडल राम, रामनगर में तैनात बालमुकुंद व संतोष देवी, रानीखेत में तैनात दयाल चंद्र व देवकी देवी खुल्बे एवं रायपुर जल संस्थान में तैनात अमरदीप जायसवाल को प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति दी है।