ठेकेदारों ने उठाई एकल निविदा को निरस्त करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सिंचाई विभाग से जुड़े ठेकेदारों ने राज्य आपदा न्यूनीकरण मद कार्य के लिए जारी एकल निविदा को निरस्त करने की मांग की है। कहा कि कार्य की चार भागों में निविदा जारी की जानी चहिए।
मंगलवार को आयोजित बैठक में ठेकेदारों ने कहा कि सिंचाई विभाग अधीक्षण अभियंता कार्यालय श्रीनगर की ओर से राज्य आपदा न्यूनीकरण मद के कार्य एकल निविदा में जारी किए गये हैं। जबकि सिंचाई मंत्री द्वारा 30 सितंबर 2020 को जारी शासनादेश के अंतर्गत किसी भी कार्य की निविदा को चार भागों में जारी करने हेतु विभागों को निर्देशित किया गया है। निविदा के चार भागों में जारी होने से सभी ठेकेदारों को लाभ पहुंच सकता था। लेकिन बाहरी और बड़े ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए एकल निविदा जारी की गई है। जिसका ठेकेदार विरोध करते हैं। यह उनके रोजगार को छीनने की साजिश है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मौके पर निविदा को चार भागों में जारी करने की मांग की गई।