छात्रा ने किया विद्यालय का नाम रोशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर की कक्षा आठ की छात्रा ज्योति कबडाल ने राष्ट्रीय साधन सह योग्यता परीक्षा में परचम लहराया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य शोबेन्द्र जोशी और ज्योति के गणित शिक्षक और मेंटोर राजीव शर्मा ने बताया कि 24 नवंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार मे सम्पन्न हुई राष्ट्रीय साधन सह योग्यता परीक्षा के अंतर्गत राज्य योग्यता परीक्षा, श्रीदेव सुमन छात्रावृत्ति में ज्योति कबडाल ने 102 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ज्योति की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।