तीन छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनी में हुआ चयन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान, घुड़दौड़ी के तीन छात्रों का चयन एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में हुआ है। बीती 29 जनवरी को देवभूमि विश्वविद्यालय देहरादून में चलाए गए एक संयुक्त कैंपस ड्राइव में संस्थान के विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमे प्रज्ज्वल चौहान बी.टेक इलेक्ट्रिकल, रुद्राक्ष डबराल बी.टेक मैकेनिकल और रिदम बीटेक सीएसई को 5.12 एलपीए पैकेज पर विराज वेंचर के लिए चुना गया। संस्थान के निदेशक डॉ. वी.एन. काला एवं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के ओआईसी डॉ. कमलजीत सिंह भाटिया ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।