जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव प्रवेश रावत ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कहा कि सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी धन व अधिकारी कर्मचारियों से कार्य लिया जा रहा है।
कहा कि पौड़ी में होने वाली सभा में भीड़ जुटाने के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मदारी दी गई है। जबकि, अधिकारियों का कार्य जनता की समस्याओं का निराकरण करना होता है। कहा कि सरकार केवल अपनी सभाओं में भीड़ जुटा रही है। जबकि, धरातल पर जन समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। कोटद्वार तहसील में पिछले कई माह से तहसीलदार की तैनाती तक नहीं है। ऐसे में फरियादियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।