पिथौरागढ़। डीएम विनीत तोमर ने बीते वर्ष एक नवम्बर को मालरोड में हुई बाइक दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। दुर्घटना में बाइक चालक की मौत हुई थी। डीएम ने हादसे कर कारणों की जांच एसडीएम सदर अल्मोड़ा को सौंपी है। एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि वाहन दुर्घटना के कारणों के संबंध में जानकारी रखने वाले लोग 15 दिन के भीतर अपना लिखित या मौखिक बयान कार्यालय या न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।