जुआ खेलने के छह आरोपी दोषमुक्त
बागेश्वर। न्यायिक मजिस्ट्रेट सिविल जज पुनीत कुमार की अदालत ने जुआ खेलने के छह आरोपियों को दोषमुक्त किया है। घटनाक्रम के अनुसार एसओजी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने 29 सितंबर 2021 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मानीखेत गांव पहुंचे। वहां छह लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया था। मौके से 1,55,100 रुपये और ताश की गड्डी भी बरामद की थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया। न्यायालय ने संदेह का लाभ देते हुए आरोपी कैलाश कुमार, महेश चंद्र सिंह, विनोद सिंह शाही, प्रमोद कुमार, सुनील सिंह और योगेश गोस्वामी को दोषमुक्त करने का आदेश पारित किया। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता हरीश चंद्र जोशी ने मामले की पैरवी की।