कैबिनेट मंत्री महाराज 4 सितंबर को अगस्त्यमुनि में
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज 4 सितंबर (बुधवार) को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बुधवार (4 सितंबर) को प्रात: 10:05 बजे गौचर से प्रस्थान कर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में जनपद हेतु आयोजित विभिन्न विभागीय योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद तिलवाड़ा जीएमवीएन पहुंचेंगे। मंत्री दोपहर 1:45 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।