जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुषमा रावत ने कहा कि वर्ष 2019 में पार्टी ने गढ़वाल सीट पर तीन लाख के अंतर से जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में पांच लाख के बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा और निकाय चुनाव में जीत के लिए जुटने का आह्वान किया।
बुधवार को पुराने जिला पंचायत सभागार पौड़ी में आयोजित भाजपा अनुमोर्चा की बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, घर-घर जाकर लाभार्थियों को प्रोत्साहित करना है। अनुमोर्चा जिलाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद टम्टा ने बताया कि अनुमोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अनुमति लेकर छात्रावासों में युवाओं से भेंटवार्ता करनी हैं।