उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सुपरवाईजरों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला अधिकारी ने ली सुपरवाईजरों की बैठक।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित कराने एवं कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों एवं सुपरवाईजरों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकरी ने उपस्थित अधिकारी एवं कार्मिंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि पिछले लोकसभा निर्वाचन में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले बूथों में आयोग के निर्देशों के परिपेक्ष में 75 प्रतिशत से अधिक मतदान किए जाने के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत युवा मतदाताओं एवं मतदाताओं को जागरूक करने लिए व्यापक स्तर से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में 362 पोलिंग बूथ हैं तथा पिछले निर्वाचन में 39 पोलिंग बूथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान प्रतिशत रहा है। इसके लिए उन्होंने जनपद की दोनों विधान सभाओं में 75 प्रतिशत मतदान लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपस्थित सुपरवाईजरों को मतदाता शपथ पत्र भी उपलब्ध किए गए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धीरज कुमार, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा, रुद्रप्रयाग राम किशोर ध्यानी, जखोली बीएल शाह सहित संबंधित सुपरवाईजर मौजूद रहे।