सभी करें अपने मत का प्रयोगरू सीडीओ
उत्तरकाशी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेते सीडीओ जय किशन ने कहा कि लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर ही रखी जाती है। इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक अपना मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में अपना सहयोग दें। शुक्रवार को सीडीओ जय किशन ने कैलेंडर स्वीप तथा सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव संबधी गतिविधियों के बेहतर निष्पादन को लेकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली सइस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन पोलिंग बूथों पर मतदान का प्रतिशत विगत वर्ष कम था, उन पोलिंग बूथों पर स्वीप के माध्यम से माइक्रो प्लानिंग कर मतदान के प्रतिशत को बढाने हेतु जिन अधिकारियों को दायित्व सौंपे है वे निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करें । कहा कि परम्परागत प्रचार-प्रसार के साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म, सोशल मीडिया, इंटाग्राम, फेसबुक, रेडियो तथा एफएम आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। शिक्षण संस्थानों के साथ ही कोचिंग आदि संस्थानों में मतदाता जागरूकता कैम्प लगाये जायें ताकि युवा मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर लोकतन्त्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। बैठक में परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास पुष्पेंद्र चौहान, सीईओ अमित कोटियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, मास्टर टेनर आपदा मस्तान भण्डारी सहित विभिन्न शिक्षक व अधिक उपस्थित रहे स