समिति ने उठाई अस्पताल की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्व. सरोजनी देवी लोक विकास समिति ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग उठाई है। कहा कि लगातार मांग उठाने के बाद भी अस्पताल में रिक्त चल रहे चिकित्सकों के पदों को अब तक नहीं भरा गया है।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में स्थित बेस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, यहां स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर नहीं होने के कारण लोगों को उपचार के लिए अन्य शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है। चिकित्सालय में गुर्दा रोग विशेषज्ञ, निश्चेतक, चर्मरोग विशेषज्ञ, एवं जर्नल सर्वन की कमी है। क्षेत्रवासी भी लगातार चिकित्सकों के खाली पदों को भरने की मांग उठा रही है। समिति ने शासन से जल्द रिक्त पदों पर भर्ती करवाने की मांग की है।