गरीब लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक बांटे
हल्द्वानी। भीमताल ब्लक के जंगलिया गांव के पंचायत घर में गुरुवार को ग्राम प्रधान राधा कुल्याल की अध्यक्षता में उज्ज्वला स्वायत्त सहकारिता थपलिया मेहरा गांव के निदेशक मंडल की बैठक हुई। बैठक में ग्रामीण उद्योग वेग वृद्घि परियोजना के तहत चयनित अल्ट्रा पुअर लाभार्थियों को 35 हजार की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। प्रधान राधा कुल्याल ने बताया जो भी महिला समूह से आजीविका बढ़ाने के लिए फसल का बीज लेना चाहते हैं। उन्हें रिप परियोजना के माध्यम से सस्ते दामों पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में जिला परियोजना सहायक ने कहा महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए व्यक्तिगत उद्यम, सामूहिक उद्यम और सहकारिता स्तर पर नए निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में एनआरएलएम और बीएमएम द्वारा लखपति दीदी योजना के बारे में जानकारी दी है। इस दौरान बैठक में अवनीश पांडे, जगदीश जोशी, चारू बिष्ट, चंदन बिष्ट, विशालदीप, अंजु, ममता, उपासना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।