शिव महापुराण कथा चार से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सत्तीचौड स्थित शिवत्व दर्शन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर से चार मार्च से शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा 14 मार्च तक चलेगी। सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश देवेश नाथ ने बताया कि शिवत्व दर्शन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 77वां शिवमहापुराण ज्ञान कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा 4 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले कलश यात्रा हरिद्वार से राजा दक्ष व ऋषिकेश के वीरभद्र मंदिर होते हुए चार मार्च को नगर निशान शिव ध्वजा के साथ।