नशामुक्त उत्तराखंड, ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत फिल्म दिखा किया जागरूक
काशीपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इतिहास विभाग के तत्वावधान में शनिवार को विद्यार्थियों को नशामुक्त उत्तराखंड, ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत इतिहास व्याख्यान कक्ष में एक वीडियो फिल्म जिंद्गी लाइव पहले शौक फिर बर्बादी दिखाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो़क केके पांडे एवं संचालन ड़ विकास रंजन ने की। विभाग प्रभारी ड़ मनुहार आर्य ने बताया कि विद्यार्थी फिल्म देखने के बाद अपने अनुभव लिखित रूप में प्रस्तुत करेंगे। प्राचार्य ने युवाओं में नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। विद्यार्थियों को प्रत्येक कार्य आत्मविश्वास से करने की सलाह दी। कार्यक्रम में फिल्म देखने के बाद विद्यार्थियों ने अनुभव प्रस्तुत किए गए। फीडबैक में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा स्वाति पहले, बीए दूसरे सेमेस्टर की पिंकी दूसरे और बीए तीसरे वर्ष की छात्रा सोना व एमए के संदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में समाजशास्त्र विभाग के ड़ अनिल सैनी, इतिहास विभाग के कैलाश और हिंदी विभाग से ड़ खेमकरण रहे।