फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिसंबर जैसी ठंड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले दस दिन से तेज धूप के बाद मंगलवार सुबह मौसम का अचानक मिजाज बदल गया। पूरे दिन आसमान में बादल छाए हुए थे। शीत लहरों ने आमजन को फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में दिसंबर जैसी ठंड का एहसांस करवा दिया।
पिछले कुछ दिन से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा था। दोपहर के समय तेज धूप ने गर्मी की दस्तक देनी शुरू कर दी थी। लेकिन, मंगलवार सुबह अचानक मौसम का मिजाज एकबार फिर बदल गया। पूरे दिन शहरवासियों को धूप के दर्शन तक नहीं हुए। शहर में बारिश जैसी आशंका बनी हुई थी। दोपहर के समय हाफ जैकेट व स्वेटर में घूम रहे लोगों ने एक बार फिर फुल बाजू की स्वेटर व जैकेट निकलनी शुरू कर दी है। वहीं, इसके उलट दुगड्डा से ऊपर पर्वतीय क्षेत्रों में गुनगुनी धूप खिली हुई थी। हालांकि पहाड़ों में सुबह व शाम अब भी ठंड ग्रामीणों को परेशान कर रही है। लगातार बदल रहे मौसम में सर्दी-जुकाम व बुखार के मरीज भी बढ़ रहे हैं। चिकित्सक मरीज व उनके तीमारदारों को बदलते मौसम में अधिक सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।