आयुष्कामीय शिविर का 1350 लोगों ने उठाया लाभ
पिथौरागढ़। नगर पालिका में तीन दिवसीय आयुष्कामीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों की आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक चिकित्सा पद्घतियों से स्वास्थ्य जांच की गई। नोडल अधिकारी ड नीरज कोहली ने बताया कि शिविर में 1350 लोगों को इसका लाभ मिला। प्रतिदिन 30 योग अनुदेशकों ने लोगों व बच्चों को योगाभ्यास कराया। आयुर्वेदिक व यूनानी विभाग की ओर से हुए तीन दिवसीय आयुष्कामीय शिविर में विशेषज्ञ आयुर्दिक चिकित्सकों ने नाड़ी परीक्षण, मर्म चिकित्सा, अग्निकर्म, पंचकर्म, न्यूरोपैथी, योग परामर्श एवं होम्योपैथिक चिकित्सा कर मरीजों का इलाज किया । इस दौरान निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का भी वितरण किया गया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ड़ ज्योत्सना सनवाल ने सभी चिकित्साअधिकारियों एवं मेडिकल स्टाफ को प्रशस्ति पत्र वितरित किए। शिविर में ड़ ऊषा भट्ट, ड़ धीरज आर्य, ड़ सरोज मिश्रा, ड़ तनुजा, ड़ हेमलता, ड़ देशराज सिंह, अरविंद कोठियाल, ललित टम्टा, शैलेंद्र बिष्ट, रविंद्र पटियाल गुनादित्य सेमवाल, संदीप, विनोद कुमार फिरमाल, सायरा बानो अजय कुमार मौजूद रहे।