किरण अध्यक्ष तो दीपिका बनीं महामंत्री
नई टिहरी : बाल विकास सुपरवाइजर्स संगठन टिहरी के द्विवार्षिक अधिवेशन में संगठन की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। जिसमें ज्वलंत समस्याओं को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर हल करने के लिए बातचीत करने की बात कही। इसके बाद संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए किरण राणा अध्यक्ष और दीपिका तिवारी को महामंत्री बनाया गया। शुक्रवार को संयुक्त राज्य कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष डीपी सेमल्टी और बीएस राणा की अध्यक्षता में आयोजित संगठन के अधिवेशन में कर्मचारियों ने अपनी समस्याएं बताई। मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव ने कहा कि सुपरवाइजरों के सहयोग से ही विभाग योजनाओं का क्रियान्वयन करता है। नई कार्यकारिणी में भागीरथी पंवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रजनी भट्ट उपाध्यक्ष, रजनी रमोला कोषाध्यक्ष, संगीता रतूड़ी संरक्षक और सोनी रावत को मीडिया प्रभारी निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राज्य संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कहा कि परिषद जिले के संगठन की समस्याओं को पूर्ण समर्थन करते हुए संघर्ष करेगा। (एजेंसी)