भारी बारिश से सीमांत गांव गेंवाली में तबाही
नई टिहरी : बालगंगा तहसील के सीमांत गेंवाली गांव में मध्य रात्रि को अतिवृष्टि के कारण गांव में भवनों, कृषि भूमि, पेयजल लाइनों के साथ ही पुलों को नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ गांव में राहत कार्य के साथ ही क्षति का आंकलन करने में जुटी है। गेंवाली के प्रधान विशन दास ने बताया कि गुरुवार रात्रि को भारी बारिश के चलते ग्रामीण सजग थे। मध्य रात्रि को गांव के ऊपर भारी मलबा, बोल्डर और पेड़ आने से तीन भवन क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। भवन के अंदर भारी भरकम पेड़ों के घुसने तथा बोल्डर और मलबा घुस गया। इसके अलावा ग्रामीणों की कृषि भूमि, पेयजल लाइनें, पैदल रास्ते और पैदल पुल भी बह गए। (एजेंसी)