लघु व्यापारियों ने लोनिवि के एई को घेरा
हरिद्वार। रेहड़ी पटरी लघु व्यापार एसोसिएशन ने देवपुरा चौक से लोक निर्माण विभाग कार्यालय तक रैली निकाल लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। एसोसिएशन ने लोनिवि सहायक अभियंता गणेश दत्त जोशी का घेराव कर ज्ञापन भी सौंपा। शुक्रवार को एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चौपड़ा ने बताया की हरिद्वार में नियमानुसार चौथा वेंडिंग जोन सेक्टर दो बैरियर से भगत सिंह चौक तक स्थापित किया गया है। वेंडिंग जोन पर लोनिवि ने आपत्ति लगाई है। विरोध में लघु व्यापार एसोसिएशन ने रैली निकाल कर नारेबाजी करते हुए एई जोशी का घेराव किया है। कहा कि उत्तराखंड सरकार के निर्देशन में नगरी फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति का गठन किया हुआ है। लोनिवि द्वारा सेक्टर दो वेंडिंग जोन पर आपत्ति जताना उत्तराखंड शासन की नगरी फेरी नीति नियमावली का उल्लंघन है। लोनिवि को अपना पक्ष रखना है तो फेरी समिति की बैठक के दौरान न्याय पूर्ण तरीके से रखे। घेराव करने वालों में नम्रता सरकार, पूनम माखन, सुमन गुप्ता, संगीता चौहान, सीमा, राजकुमार, मनोज, पवन, मुकेश, जमीन अंसारी, आजम अंसारी, तस्लीम अहमद, सभापति सिंह, यश अरोरा, विजय, भोले शंकर, लालचंद, सचिन बिष्ट, चंदन रावत, प्रमोद गुप्ता, बालवीर आदि लघु व्यापारी शामिल रहे।