बरसात ने खोली निगम के दावों की पोल, पूरा शहर हुआ पानी-पानी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: नगर निगम बनने के बाद जनता को बेहतर विकास की उम्मीद थी। लेकिन, नगर निगम शहर में बरसात के पानी की निकासी की भी व्यवस्था नहीं कर पा रहा है। हालत यह है कि रविवार को बारिश के बाद शहर की सड़के तालाब में तब्दील हो गई। ऐसे में आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा।
कोटद्वार व आसपास के क्षेत्र में में पिछले दो दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। ऐसे में रविवार तड़के हुए तेज बारिश ने पूरे शहर की सूरत बिगाड़कर रख दी। नालियां चोक होने से वर्षा का पानी सड़कों पर जमा हो गया। साथ ही पानी के साथ बहकर आई गंदगी भी सड़क पर चारों ओर फैल गई। समस्या के कारण दोपहिया वाहनों के आवागमन में भी काफी परेशानी हो रही थी। सड़क किनारे पैदल चलने वालों पर गंदे पानी के छींटे पड़ रहे थे। सबसे बुरी स्थिति देवी रोड, सिताबपुर रोड, पुराना सिद्धबली मार्ग, आमपड़ाव सहित अन्य स्थानों पर देखने को मिली। पुराना सिद्धबली मार्ग व देवी रोड में वर्षा के दौरान घुटने-घुटने तक पानी भरा हुआ था।