सोसायटी ने साक्षरता अभियान चलाया
पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी ने साक्षरता अभियान चलाया। सचिव प्रेमा सुतेरी के नेतृत्व में टीम घुंसेरागांव और चंडाक पहुंची। इस दौरान क्षेत्र की कई महिलाएं अशिक्षित पाई गई। सोसायटी ने उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। साथ ही महिलाओं को स्वयं का नाम लिखना भी सीखाएगा। 64 वर्षीय पार्वती देवी अपना नाम लिखना सीखकर काफी उत्साहित नजर आई। साथ ही सोसायटी ने बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में भी बताया। यहां सपना भंडारी, ग्राम प्रधान अनिता आदि मौजूद रहे।