वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हीकरण में देरी पर जताई नाराजगी
पिथौरागढ़। राज्य आंदोलन की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले कई लोग आज भी सम्मान के लिए जूझ रहे हैं। लंबे संघर्ष के बाद भी राज्य आंदोलनकारी का दर्जा न मिलने से लोग आहत हैं। मंगलवार को वंचित राज्य आंदोलनकारी के केंद्रीय प्रवक्ता किशोर पाठक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने डीएम रीना जोशी से वार्ता की। इस दौरान पाठक ने कहा कि कई बार धरना-प्रदर्शन के बाद शासन-प्रशासन ने वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण करने को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक चिन्हीकरण की प्रकिया शुरू तक नहीं हो सकी है। इससे लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने डीएम से वंचित राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की कार्रवाई तेज करने की मांग की है। इधर डीएम ने वंचित राज्य आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया है कि जिसके पास भी शासनादेश के अनुरूप पुलिस की एफआईआर की कपी, एलआईयू की रिपोर्ट, चिकित्सा संबंधी प्रमाण पत्र आदि किसी में से भी एक अभिलेख होगा तो उनका जल्द ही चिन्हीकरण किया जाएगा। यहां राजेंद्र जंग, सुभाष तिवारी, भूपेंद्र मारकाना आदि मौजूद रहे।