1264 नेपाली और 210 भारतीय पहुंचे स्वदेश
संवाददाता, चम्पावत। फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आठवें दिन भी भारत-नेपाल सीमा आवाजाही के लिए खोली गई। आठवें दिन 1264 नेपाली और 210 भारतीय नागरिकों सहित कुल 1474 लोगों ने सीमा पार कर अपने-अपने वतन वापसी की। इंडो-नेपाल प्रशासन ने फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सीमा को सुबह छह से दस बजे तक खोलने का निर्णय लिया है। पिछले छह दिनों से नेपाली नागरिकों को सीमा पार कराई जा रही है। सोमवार को वतन वापसी करने वाले नेपाली नागरिकों की संख्या सबसे अधिक रही। कुल 1474 भारतीय व नेपाली नागरिकों ने वतन वापसी की। थानाध्यक्ष जसवीर चौहान ने कहा अब तक 17 हजार से अधिक लोग अपने घरों को निकल चुके हैं। लॉकडाउन के चलते रोजगार खत्म होने से लोग घरों को लौट रहे हैं। बनबसा के जगबुड़ा पुल में दिन प्रति दिन घर लौटने वालों का जमावड़ा लग रहा है। बताया कि प्रवासियों की भीड़ जुटने पर आगे भी सीमा आवाजाही के लिए खोली जाएगी।