चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर
काशीपुर। चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंका के चलते पुलिस प्रशासन ने ऐसे संदिग्ध लोगों को चिह्नित कर उनकी निगहबानी भी शुरू कर दी है। लोस चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन खासा सक्रिय है। पुलिस ने संज्ञेय अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ 110 जी की कार्रवाई करने को उनका चिह्नीकरण करना शुरू कर दिया है। जबकि गुंडा एक्ट के लिए भी बदमाशों की सूची बनाई जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को भी इस बाबत चेताया है। इसके अलावा सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बाहरी अपराधी सक्रिय न हों इसके लिए लगातार नगर एवं सीमा क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए अभी से निरोधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।