सावन मास में अयोध्या यात्रा पर जाएंगे बाबा बौखनाग
उत्तरकाशी। महाशिवरात्रि के अवसर पर नौगांव के भाटिया स्थित बाबा बौखनाग मंदिर में भक्तों के द्वारा शिवरात्रि को बड़े उत्साह एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया, जहां ग्रामीणों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा बौखनाग देवता ने अवतरित होकर भक्तों को खुशी का आशीर्वाद दिया। देवता ने आने वाले सावन मास के पहले सोमवार को अयोध्या मंदिर की यात्रा पर जाने की घोषणा की भी। बड़कोट सती और मुंगरसंती पट्टी के भक्तों की मौजूद्गी में बाबा ने यह निर्णय लिया। यह बाबा की पहली अयोध्या यात्रा होगी। इस यात्रा में बाबा की डोली के साथ-साथ भक्त भी शामिल होंगे। शिवरात्रि के अवसर पर भाटिया बाबा के मंदिर में भक्तों की मौजूद्गी में रात भर भजन संध्या कार्यक्रम एवं पांडव नृत्य कार्यक्रम व जागर आदि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जयेदव सिंह रावत, सचिव गोपाल बिष्ट, गुलाब सिंह पंवार, देवता के माली संजय प्रसाद डिमरी, शिवशरण, मुंशी राम, कीर्तीमणि डिमरी, विशाल मणि डिमरी, यशवंत सिंह, अतोल रावत, विनोद रावत, श्याम डोभाल, विनोद डोभाल, जसोदा राणा, गुलाब सिंह, सोबेंद्र सिंह, बिजेंदर डिमरी, अमीन सिंह आदि थे।