कंडोलिया थीम पार्क का संचालन शुरू
पौड़ी। करोड़ों की लागत से बने कंडोलिया थीम पार्क का एकबार फिर से संचालन शुरू हो गया है। पिछले लंबे समय से पार्क का संचालन बंद होने से यहां पहुंचने वाले लोगों के साथ ही पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा था। अब पार्क का संचालन शुरू होने से बच्चों के साथ ही शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पौड़ी शहर के ठीक ऊपर बना कंडोलिया पार्क करीब-करीब यूरोपियन पैर्ट्रन लिए हुए है, और अब तक अपनी शैली का यह अकेला ही पार्क है। हर आयु वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर इस पार्क को मूर्त रूप देने का काम किया गया है। ओपन एमपी थ्रियेटर, स्कैटिंग रिंग, रेस्टोरेंट, बच्चों के झूले और ओपन जिम सहित हट इस पार्क में पर्यटकों को आकर्षित करते है। रोमांच का कोई भी ऐसा संसाधन नहीं टूटा है ,जिसे इस पार्क जगह न दी गई हो। पर्यटकों को एक साथ सब कुछ एक ही जगह पर आसानी से मिलता है। कंडोलिया पार्क के रेंस्टोरेंट को उत्तरकाशी जिले के कोटी बनाल की तर्ज पर आकार दिया गया है, तो ओपन थ्रियेटर का कांसेप्ट लिए यह पहला पार्क है। पार्क के अंदर ही दो सौ से अधिक दर्शक थ्रियेटर का लुत्फ उठा सकते है। कंडोलिया मंदिर के ठीक सामने बन रहे इस पार्क में तालाब, वाटर फांउडेशन, बच्चों के झूले से लेकर युवाओं के लिए ओपन जिम के साथ ही कई अन्य खेल गतिविधि भी है। पार्क के संचालनकर्ता संजय पंवार ने बताया कि कंडोलिया पार्क का संचालन एक बार फिर शुरू कर दिया है। दावा किया कि पर्यटकों व यहां आने वाले लोगों को सहूलियत मिलेगी।