आदमखोर गुलदार की तलाश में जुटी सर्च टीम
अल्मोड़ा। क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमले वन विभाग के लिये चुनौती बन गये हैं। नगर पंचायत के बाड़ीकोट में आधा माह बीत जाने के बाद भी सर्च टीम के हाथ कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। आदमखोर गुलदार के पकड़ने नही जाने से लोग दहशत में हैं । दो दिन से प्रसिद्ध शूटर लखपत सिंह मोर्चा संभाले हुये हैं। लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नही लगी है। बाड़ीकोट में 15 दिन पहले मासूम को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिये दो पिजरे लगाये हैं। तब से शूटर व वन विभाग की टीम भी इलाके में सर्च अभियान चलाये हुये है। तीन दिन पूर्व शिकारी जहीर बख्शी ने गांव के नजदीक मडराते आदमखोर पर फायर झोंकी थी। लेकिन फायर मिस होने के बाद आदमखोर गुलदार गुराते हुए जंगल की ओर भाग गया। तब से लगातार सर्च टीम उसकी तलाश में जुटी है, लेकिन जिंदा या मरा गुलदार हाथ नहीं आया है। शुक्रवार शाम से गैरसैंण के प्रसिद्ध शुटर लखपत सिंह ने भी मोर्चा संभाल लिया है। पर उन्हें इसकी गतिविधि रात को नहीं दिखायी दी है। इधर लगातार गुलदरर अलग अलग जगहों पर पालतु मवेशियों समेत लोगों पर भी हमला कर रहा है। गुलदार के लगातार बढ़ रहे हमलों से लोग दशहत में हैं। जबकि इन्हें पकड़ना व लोगों को वन्य जीवों के हमले से निजात दिलाना वन विभाग के लिये चुनौती बनकर रह गया है।