माइग्रेट मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु सुझाव लिए
चमोली : जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को माईग्रेट मतदेय स्थलों के मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु सबंधित ग्राम प्रधान, बीएलओ एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिसमें माइग्रेट मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने हेतु सभी के सुझाव लिए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि बीएलओ के माध्यम से माइग्रेट मतदाताओं के मतदान की सुविधा हेतु सूची तैयार की गई है। इस संबध में किसी भी माइग्रेट मतदाता को सूची में कुछ संशोधन कराना है तो इसकी सूचना आज ही संबधित बीएलओ के माध्यम से नोडल अधिकारी को दी जाए। ताकि माइग्रेट मतदाताओं की सुविधा के अनुसार बूथ आवंटित किया जा सके। नोडल माइग्रेट मतदाता धर्म सिंह ने बताया कि जनपद के बद्रीनाथ विधानसभा के अन्तर्गत हिमाच्छादित 09 माइग्रेंट मतदेय स्थल है। जिसमें गमशाली के 824, माणा के 820, मलारी के 600, जेलम के 393, द्रोणागिरी के 368, कोषा के 243, नीती के 221, कैलाशपुर 210 जुम्मा के 142 मिलाकर 3821 मतदाता शीतकाल में जनपद की तीनों विधानसभाआ निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत निवास करते हैं। इन माइग्रेट मतदाताओं को शीतकालीन निवास स्थल के समीपवर्ती मतदेय स्थलों पर ही मतदान की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि माइग्रेट मतदाताओं के निवास स्थल के आसपास उनके मतदान हेतु 40 बूथ चिन्हित किए गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बद्रीनाथ विधानसभा के 27, थराली विधानसभा के 06 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा के 07 मतदेय स्थलों में संबद्ध किया गया है। इस दौरान अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश सहित सभी एसडीएम, कांग्रेस के प्रतिनिधि आनन्द सिंह पंवार, बीजेपी के प्रतिनिधि गोविंद सिंह बजवाल, आप के प्रतिनिधि अनूप रावत सहित संबंधित ग्राम के प्रधान व बीएलओ मौजूद थे। (एजेंसी)