गिफ्ट स्टोर के ताले तोड़ डेढ़ लाख की नकदी व सामान चोरी
काशीपुर)। मोहल्ला सिंघान में गिफ्ट स्टोर के ताले तोड़कर चोर करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी और दूसरे सामान चोरी कर ले गए। चोरों ने सीसीटीवी के तार काट दिए और छत से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
मोहल्ला सिंघान में जतिन गिफ्ट स्टोर है। वहीं उनका गोदाम भी है। कुछ दूरी पर उनका परिवार रहता है। जतिन बुधवार को माल लेने दिल्ली गए थे। बीती रात करीब एक बजे चोर उनके स्टोर और गोदाम में घुस आए। खटपट की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जाग गए। शोर सुनकर चोर छत का दरवाजा बंद कर भाग गए। उन्होंने सीसीटीवी सिस्टम के तार काट दिए। स्टोर का सामान भी तोड़ फोड़ दिया।
सूचना पर कटोराताल चौकी पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। गोदाम स्वामी जतिन ने बताया कि चोर गल्ले में रखी करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी और सामान चुरा ले गए हैं। तीन दिन पहले ही उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, उसे भी चोर ले गए। जतिन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दे दी है। खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।