भाबर क्षेत्र के सिंचाई नलकूपों को अपग्रेड किया जाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर मंडल की मालनी किसान पंचायत ने काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी न मिलने पर आक्रोश जताया। इस संबंध में पंचायत के प्रतिनिधियों ने पेयजल विभाग के अधिशासी अभियंता अभिषेक वर्मा से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा। कहा कि काश्तकारों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इसके लिए भाबर क्षेत्र के सिंचाई नलकूपों को अपग्रेड करने के साथ ही कलालघाटी से हल्दूखाता की ओर बिछाई गई पीवीसी लाइन को बदला जाना चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि भाबर क्षेत्र की जनता अधिकतर खेती किसानी पर ही निर्भर है। कुछ समय पहले हुई बारिश के कारण उनकी खेत में खड़ी फसलें हरी तो हुई लेकिन अब वर्तमान में तेज गर्मी के कारण नदियों का पानी भी कम हो गया है। यह पानी उनके खेतों में नहीं पहुंच पा रहा है। अधिशासी अभियंता से मुलाकात करने वालों में जेपी बहुखंडी, मधुसूदन नेगी, पुरूषोत्तम डबराल, कलम सिंह और दिनेश नेगी आदि शामिल थे।