जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की ओर से न्यायालय में मुजफ्फरनगर कांड के पीड़ितों की पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। कहा कि आंदोलन को न्याय दिलवाने के लिए अधिवक्ताओं ने काफी मेहनत की है।
रविवार को तहसील परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुजफ्फर नगर कांड के पीड़ितों की कोर्ट में पैराकारी करने वाले अधिवक्ता रमन शाह व अनुराग वर्मा को सम्मानित किया। राज्य आंदोलनकारी मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण को लेकर 2 अक्टूबर 1994 को मुजफ्फर नगर में आंदोलनकारियों के साथ बलात्कार, हत्या जैसी वीभत्स घटनाओं को अंजाम दिया गया था। नैनीताल हाई कोर्ट के अधिवक्ता रमन शाह व मुजफ्फर नगर बार संघ से जुड़े अधिवक्ता अनुराग वर्मा कोर्ट में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में पैरवी कर रहे थे, जिसके परिणामस्वरूप उत्तरप्रदेश पुलिस के दो सिपाहियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। कहा कि अभी भी कई आरोपियों को सजा दलावाई जानी बाकी है। जिसके लिए प्रयास जारी है। अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने कहा कि मुजफ्फर नगर कोर्ट में तीन केस विचाराधीन है।