तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमातीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा
रुद्रपुर। पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोमल सिंह पुत्र जसवन्त सिंह निवासी ग्राम बिडौरा मझोला ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि अमन सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी पहसैनी उससे रंजिश रखता है। आरोप है कि 19 मार्च को अमन सिंह, बलजीत सिंह, संदीप सिंह ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।