उत्तराखंड बोरबलड़ा सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ March 26, 2024 Dainik Jayant Spread the love बागेश्वर। लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 381 मतदान केंद्र बने हैं। इनमें से बोरबलड़ा केंद्र सबसे दूरस्थ्य तथा जिला पंचायत कार्यालय को बूथ सबसे नजदीक होगा। कपकोट तहसील के दूरस्थ्य केंद्र में एक दिन पहले ही पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी।