विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कालेज में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित करने के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अमित अग्रवाल, सह प्रबन्धक प्रकाश देवरानी, महेश चंद पांडेय एवं प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट द्वारा सामूहिक रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।
तत्पश्चात परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें नर्सरी में सानवी ने पहला, रौनक ने दूसरा और पार्थ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में नमन पहले, आदित्य दूसरे और अंशिका तीसरे स्थान पर रही। यूकेजी में शिवांश पहले, आशीष एवं दिविशा दूसरे और आराध्या तीसरे स्थान पर रही। प्रथम कक्षा में आरुष पहले, अभिषेक दूसरे और मानस तीसरे स्थान पर रहे। द्वितीय कक्षा में आयुष नेगी पहले, अंशव दूसरे और अन्वेषा तीसरे स्थान पर रही। तृतीय कक्षा में हर्षित पहले, ओम बुडाकोटी दूसरे और रोहन तीसरे स्थान पर रहे। चतुर्थ कक्षा में उत्कर्ष ने पहला, प्रिया ने दूसरा और अभिनव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पंचम कक्षा में अमन पहले, समीक्षा दूसरे और कृष्ण प्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। छठी कक्षा में सोनिया पहले, मानवी दूसरे और अनुज तीसरे स्थान पर रहे। सातवीं कक्षा में हेमन्त पहले, शिवम नेगी दूसरे और सुहाना तीसरे स्थान पर रही। आठवीं कक्षा में महक जोशी पहले, राधिका दूसरे और श्रेया तीसरे स्थान पर रही। नवीं कक्षा में कृष चन्द्र पहले, ऋषभ दूसरे और नवीन तीसरे स्थान पर रहे। ग्यारहवीं कक्षा में वैदेही पहले, दिव्यांशी दूसरे और प्रिया रावत तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर अभिभावकों सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।