1.2किग्रा अवैध चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तरकाशी। मोरी पुलिस ने थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पासा पोखरी तिराह नैटवाड़ रोड के पास से एक व्यक्ति को 1 किलो 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के नेतृत्व में जिले में नशे, मादक द्रव्यों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व जनपद में अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इसी अभियान के तहत मोरी पुलिस ने गत रविवार देर रात को पासा पोखरी तिराह नैटवाड़ रोड से चन्द्रमोहन निवासी ढाटमीर तहसील मोरी उम्र 25 वर्ष को 1.200 किग्रा अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मोरी केदार सिंह चौहान ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक नवीन कुमार,कानि श्याम बाबू, संदीप चौहान,लायबर सिंह, अदि मौजूद थे।