अमन मिस्टर ऊर्जा और चंचल बनी मिस ऊर्जा
चमोली : वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्यगिकी विश्वविद्यालय परिसर संस्थान का तीन दिवसीय वार्षिक युवा महोत्सव ऊर्जा-2024 का सोमवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने कहा छात्र-छात्राएं सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान अर्जित कर विश्व पटल पर उभरती मांग के अनुरूप स्वयं को दक्ष करें। युवा महोत्सव में ओवरआल विजेता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस की टीम रही। मिस्टर ऊर्जा का खिताब मैकेनिकल इंजीनियर के अंतिम वर्ष के छात्र अमन पाराशर और मिस ऊर्जा का खिताब कंप्यूटर इंजीनियर की तृतीय वर्ष की छात्रा मिस चंचल चौहान को मिला। (एजेंसी)