रुद्रपुर।रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस के सामने बेटी का अपनी मां से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, किशोरी मानसिक रूप से बीमार है। किशोरी को समझाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सोमवार को ग्राम सिरौलीकला किच्छा निवासी 17 वर्षीय किशोरी 31वीं पीएसी वाहिनी पहुंच गई। यहां परिसर में किशोरी को घूमते देख वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उसका नाम पता पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर महिला पुलिस कर्मी उसे रुद्रपुर कोतवाली ले गई। उसके पता बताने पर परिजनों को सूचना देकर कोतवाली बुलाया गया। यहां मां को देख किशोरी उसके साथ मारपीट करने लगी। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी ने बीचबचाव कर मामला शांत करवाया। वहीं कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि किशोरी मानसिक रूप से बीमार है। किशोरी अपनी मां के साथ जाने से मना कर रही थी। बाद में उसे किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।