पथरी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान
हरिद्वार।पथरी क्षेत्र में लगातार चल रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में लगातार तीन से चार घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। पथरी और भट्टीपुर फीडर से जुड़ी लगभग 80 हजार की आबादी को सोमवार सुबह भी पांच घंटे बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ी। गुरुवार चार घंटे और शुक्रवार, शानिवार और रविवार सुबह 8 बजे बिजली गुल हो गई जो दोपहर 12 बजे तक सुचारू हुई। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। ग्रामीण को लगातार अघोषित बिजली कटौती की मार झेलनी पड़ रही है। सुबह आठ बजे से बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब हो रही है। बिजली नहीं आने के कारण पानी की सप्लाई भी बंद रहती है, जिसके कारण लोगों को परेशानी होती है। बिजली नहीं आने के कारण किसानों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के प्रति रोष व्याप्त है। ऊर्जा निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। वहीं छोटे उद्योग और बिजली पर निर्भर दुकानदारों में ऊर्जा निगम के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजल आपूर्ति को भी गड़बड़ा दिया है। ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवेश कुमार ने बताया रोस्टिंग के चलते क्षेत्र में बिजली बंद रहती है। फीडर से कोई बिजली कटौती नहीं की जा रही।