एलटी शिक्षकों ने किया प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया का विरोध
श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया पर एलटी शिक्षकों ने विरोध जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। राजकीय एलटी ग्रेड सीधी भर्ती संघर्ष समिति उत्तराखंड द्वारा एक गूगल बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी शिक्षकों द्वारा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली का पूरजोर विरोध किया गया।
शिक्षकों ने कहा कि भर्ती में एक बहुत बड़े संवर्ग को नजर अंदाज करते हुए यह नियमावली बनाई गई है जिसमें केवल 10 फीसदी शिक्षक ही शामिल हो सकेंगे। जबकि पूर्व में शत प्रतिशत पदोन्नति पर एलटी के शिक्षकों को 55 फीसदी और प्रवक्ता संवर्ग को 45 फीसदी का कोटा देकर प्रधानाध्यापक से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत किया जाता था। लेकिन अब 50 फीसदी सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य पदों को भरा जा रहा है। कहा कि केवल प्रवक्ताओं को मौका दिया जा रहा है। शिक्षकों ने बताया कि पहले ही शिक्षकों के लिए पदोन्नति के बहुत कम अवसर प्राप्त हुए हैं लेकिन इन पदों पर सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य नियुक्त होने पर लंबे समय से विभाग में कार्यरत शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही प्रक्रिया से एलटी के शिक्षकों का तो पदोन्नत होने का सपना ही समाप्त हो गया है। (एजेंसी)