स्थानीय मुद्दों पर बात करने वाले को ही देंगे वोट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने लोकसभा में स्थानीय मुद्दों को लेकर मतदान करने का निर्णय लिया है। कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए बेहतर प्रत्याशी का जीतना आवश्यक है।
शुक्रवार को परिषद की बैठक आयोजित की गई। वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों की लगातार अनदेखी की जा रही है। जंगली जानवर, आवारा पशु जैसे ज्वलंत मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में जो प्रत्याशी समस्याओं के बेहतर निराकरण का आश्वासन देगा, उसे ही पूर्व सैनिक अपना मत देंगे। बैठक में आमजन से भी मतदान करने की अपील की गई। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें अपने मत का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। एक मतदान से हम अपने देश व क्षेत्र का बेहतर विकास करवा सकते हैं। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, देवेंद्र सिंह नेगी, संजय असवाल आदि मौजूद रहे।