सिद्धबली मंदिर में चेन स्नेचिंग करने वाली तीन महिलाएं गिरफ्तार

Spread the love

गत रविवार को सिद्धबली मंदिर में महिलाओं के गले से गायब हुई थी चेन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: श्री सिद्धबली मंदिर दर्शन को पहुंची महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग करने वाली तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो पुरुष आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने महिलाओं के कब्जे से स्नेचिंग की गई चेन बरामद की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर बकली रामपुर निवासी रूकमणी, उत्तर प्रदेश जैतरा मोजपुर निवासी ममता व नजीबाबाद निवासी ललिता शर्मा, पिंकी, ऊषा, पुष्पा देवी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया था। बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को तीन अज्ञात महिलाएं लाइन में खड़े होकर गले से चेक निकालते हुए नजर आई। सोमवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने वाली महिलाएं उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर इस्लामनगर निवासी कविता, गुडिया देवी व पूजा रामणी-पुलिंडा मार्ग पर घूम रही हैं। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों महिलाओं को पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि उन्होंने अपने गांव के ही अजय उर्फ मोनू व पंजू कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। तलाशी के दौरान महिलाओं के पास से दो सोने की चेन बरादम हुई हैं। जबकि, फरार अजय व पंजू की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि महिलाएं व पुरुष एक ही गांव के रहने वाले हैं। यह सभी भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले से चेन स्नेचिंग कर लेते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *