मिशन कोशिश में हर स्कूल को विशेष बनाना जरूरी

Spread the love

चमोली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में आयोजित मिशन कोशिश की क्रियान्वयन बैठक को ऑनलाइन संबोधित करते हुए निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गब्र्याल ने कहा कि मिशन कोशिश के तहत हर स्कूल विशेष बनाने की आवश्यकता है। बैठक की अध्यक्षता डाइट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने की। शुक्रवार को आयोजित बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि मिशन कोशिश के जरिए सामाजिक विज्ञान सहित सभी विषयों में बच्चों को आधारभूत अवधारणाएं स्पष्ट करवानी होगी। प्राचार्य ने कहा कि मिशन कोशिश का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आ रहे अधिगम क्षति को पाटना है। संयुक्त निदेशक एससीईआरटी आशा पैन्यूली ने कहा कि मिशन कोशिश कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ सभी विद्यालयों को संचालित करने की आवश्यकता है, ताकि यह अपने उद्देश्यों में सफल हो सके। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती, विनोद सिंह, अनीनाथ, गुंजन अमरोही तथा डायट संकाय सदस्य लखपत सिंह, राजेंद्र मैखुरी, बीरेंद्र कठैत, रविंद्र बर्तवाल, नीतू सूद, बचन लाल जितेला, सुबोध डिमरी, गोपाल कपरूवाण लमेत प्रभारी ब्लॉक समन्वयकों और संकुल समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *