अनिल बलूनी के लिए वोट मांगे
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याक्षी अनिल बलूनी के लिए बीरोंखाल क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में जनसंर्पक कर वोट मांगे। उन्होंने बीरोंखाल, मैठाणाघाट, रसियामहादेव, बंदरकोट, ललितपुर, कोठा आदि जगहों पर संपर्क किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, ध्यानपाल सिंह गुसाईं, बुद्धि रावत आदि मौजूद रहे।