बूथों के लिए रवाना हुई जनपद की मतदान पार्टियां
अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा की सभी 6 विधानसभाओं में बूथों के लिए मतदान पार्टियां रवाना हो गई। जनपद की सभी 6 विधानसभाओं में 920 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं। गुरुवार को 787 मतदान पार्टियां रवाना हुई। दूरस्थ बूथों के लिए 133 मतदान पार्टियां बुधवार को रवाना हो गई थी। जनपद की रानीखेत, सल्ट एवं द्वाराहाट विधानसभाओं में आज सल्ट की 128 तथा रानीखेत की 81 तथा द्वाराहाट की 149 पोलिंग पार्टियां द्वाराहाट इंजीनियरिंग कलेज से रवाना हुई। वहीं जनपद की अल्मोड़ा, जागेश्वर तथा सोमेश्वर विधानसभाओं में अल्मोड़ा की 140, जागेश्वर की 137 तथा सोमेश्वर की 152 पोलिंग पार्टियां अल्मोड़ा के जीआईसी प्रांगण से रवाना हुई। सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री एवं सुरक्षित तरीके से ईवीएम मशीन उपलब्ध कराकर रवाना किया गया। वहीं जीआईसी परिसर एवं द्वाराहाट इंजीनियरिंग कलेज के परिसर में ही फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए जहां सरकारी कार्मिकों ने अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया। जिलाधिकारी विनीत तोमर एवं मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने ईवीएम डिस्पैच सेंटर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं सभी मतदान कार्मिकों को शुभकामनाएं दी।