जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है। मतदान के बाद समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का आंकड़ा लगाते रहे। चाय की दुकानों, चौपालों, गली नुक्कड़ों के बाहर लोग चुनाव में हार-जीत को लेकर चर्चा करते नजर आए। मतदान के बाद शहर में चर्चाओं का ही माहौल दिखा। शहर में भाजपा और कांग्रेस के अलावा अन्य दलों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं होती रही। संबंधित पार्टी के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत का गुणा-भाग करते दिखाई दिए। अन्य दलों के कार्यकर्ता भी अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होने को लेकर आपस में बातें कर रहे थे।